दक्षिण दिल्ली स्थित गोविन्दपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी में प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लाईव टेलीविजन के द्वारा सुना व देखा गया (प्रधानमंत्री जी ने बताया कि माँ यमुना जी के किनारे दिल्लीवासियों ने किया योगाभ्यास) नई दिल्ली। दिनांक 29 जून 2025 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ का 123वां एपिसोड, दक्षिण दिल्ली स्थित 1722/5, गोविन्दपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी, दक्षिण दिल्ली में लाईव टेलीवीजन कार्यक्रम के माध्यम से कालकाजीवासियों द्वारा सुना व देखा गया। कालकाजी क्षेत्र से बड़ी संख्या में आये हुए सभी वरिष्ठजनों व संगठन से जुड़े सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं कालकाजीवासियों ने मिलकर प्रधानमंत्री जी की बातों को सुनकर प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम का आयोजन एवं अध्यक्षता युवा नेता 'श्री कपिल गर्ग' ने की। इस मौके पर भाजपा, दिल्ली प्रदेष के सह-संयोजक डाॅ. टी.एस. गौर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अपने इस 123वें एपिसोड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की चर्चा करते हुए ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’ की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक नारा नहीं, अपितु एक दिशा है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का एहसास कराती है। 21 जून को देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया। विगत 10 साल में योग दिवस का यह सिलसिला हर साल पहले से भी ज्यादा भव्य बनता जा रहा है। यह इस बात का भी संकेत है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दैनिक जीवन में योग को अपना रहे हैं।
