Skip to main content
आज दिनांक 01.05.2024 को भारतीय जनता पार्टी, दक्षिण दिल्ली लोकसभा, संस्कृति विभाग द्वारा दक्षिण दिल्ली व मेहरौली के विभिन्न मंडलों - बदरपुर, प्रहलादपुर, हरकेश नगर, गोविन्दपुरी, तुगलकाबाद विस्तार, कालकाजी, श्रीनिवासपुरी, महावीर इन्कलेव, मधु विहार, सैदुल्लाजाब, संगम विहार-बी व तिगड़ी में दिल्ली प्रदेश से आयी हुई नुक्कड़ नाटक की टीमों द्वारा आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के दौरान विभिन्न स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। देवेन्द्र सेजवाल (संयोजक), कपिल गर्ग (सह-संयोजक), डी.एस. सरन (सदस्य) भारतीय जनता पार्टी, दक्षिण दिल्ली लोकसभा, संस्कृति विभाग।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment