आज दिनांक 13.07.2024 को श्री हरी यमुना सहयोग समिति (पावंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश) आदरणीय जस्टिस श्री सुरेश मोंगा जी के मार्गदर्शन में दिल्ली वजीराबाद स्थित श्री यमुनेश्वर महादेव मंदिर में अष्टधातु निर्मित, पंचमुखी हनुमान जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। चित्र में मंदिर के महंत बाबा संजय गिरी जी महाराज, यमुना महाआरती के सह-संयोजक श्री मुकेश सोलंकी, प्रबुद्ध समाजसेवी श्री आशीष हंगसा व प्रबुद्ध समाजसेवी श्री अमित सेठ तथा अन्य यमुना साधक। कपिल गर्ग, निदेशक, यमुना परिवार काउंसिल
Comments
Post a Comment