कल दिनांक 19.07.2024 को श्री हरि यमुना सहयोग समिति, पावँटा साहिब, हिमाचल प्रदेश द्वारा दिल्ली लाजपत नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में परम पूज्यनीय भागवत ग्रन्थ तथा श्रद्धेय गौ-ऋषि प्रकाश चैतन्य जी महाराज की भागवत आरती व प्रवचन सुनने व कलश यात्रा देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चित्र में आदरणीय जस्टिस सुरेश मोंगा जी (सेवानिवृत्त), भाजपा नेत्री श्रीमती कंचन गर्ग, विभिन्न आचार्यगण व लाजपत नगर निवासी। कपिल गर्ग, निदेशक, यमुना परिवार काउंसिल।










 

Comments