Posts
Showing posts from April, 2025
Date: 28 April, 2025 : Shri Naresh Bansal Ji, National Co-Treasurer of the Bharatiya Janata Party and Rajya Sabha Member of Parliament from Uttarakhand, was honored by presenting a momento and adorning him with a ceremonial shawl for his support in the* Maa Yamuna Ji Maha Aarti program*. In the photograph: Eminent social worker Shri Arjun Singh Rana Ji. Kapil Garg Director, Yamuna Parivar Council दिनांक: 28 अप्रैल, 2025 : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद श्रीमान नरेश बंसल जी का माँ यमुना जी महाआरती कार्यक्रम में सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। चित्र में प्रबुद्ध समाजसेवी श्री अर्जुन सिंह राणा जी। कपिल गर्ग निदेशक, यमुना परिवार काउंसिल
- Get link
- X
- Other Apps
on 26 April 2025, Respected Sh. Raghavendra Joshi Ji, the head of the management of North Assam, Jorhat division, Rashtriya Swayamsevak Sangh, welcomed Shri Kapil Garg, Director, Yamuna Parivar Council at his residence in Masjid Moth by making him wear the traditional ang dress of Assam. Along with this, Shri Kapil Garg also presented him a memento on behalf of Yamuna Parivar Council. Kapil Garg आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को उत्तर असम, जोरहाट विभाग, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के व्यवस्था प्रमुख आदरणीय श्रीमान राघवेंद्र जोशी जी द्वारा श्री कपिल गर्ग, निदेशक, यमुना परिवार काउंसिल का स्वागत मस्जिद मोठ स्थित उनके निवास स्थान पर असम का पारंपरिक अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही श्री कपिल गर्ग ने भी उन्हें यमुना परिवार काउंसिल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया। कपिल गर्ग
- Get link
- X
- Other Apps
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। आइये देखें व सुने मन की बात दिनांक: रविवार, 27 अप्रैल, 2025 समय: 10 बजे स्थान: 1722/5, गोविन्दपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी Location : https://maps.app.goo.gl/CRSAKqiNAbqYN3wG6 आप सादर आमंत्रित हैं। कपिल गर्ग 011-41814646, 9810618916, 9968497782
- Get link
- X
- Other Apps
*प्रेस विज्ञप्ति* कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में दक्षिण दिल्ली स्थित गोविन्दपुरी, कालकाजी में कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शामिल हुए स्थानीय निवास’ कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन द्वारा 26 बेकसूर नागरिकों को श्रद्धांजलि व आतंकवाद के खिलाफ सशक्त संदेश दिनांक : 23 अप्रैल 2025, कश्मीर के पहलगाम में दिनांक 22 अप्रैल, 2025 को हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दाेष भारतीय टूरिस्टों की निर्मम हत्या के विरोध में और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज कालकाजी क्षेत्र में ‘कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन’ द्वारा कैंडल लाईट मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठायी। यह आयोजन फाउंडेषन के मुख्य संरक्षक श्री कपिल गर्ग के नेतृत्व में शाम 6ः30 बजे से किया गया, जिसकी शुरुआत श्री दुर्गा माता मंदिर, गोविन्दपुरी से होते हुए गोविन्दपुरी मेट्रो स्टेशन तक पहुँची। इस मार्च में लगभग 150-160 स्थानीय निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएँ और युवा छात्रों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन शांति, एकजुटता और आतंकवाद के विरुद्ध जन-जागरूकता का प्रतीक है। 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर किया यह आतंकी हमला, लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने किया था। इस आतंकी हमले से समूचे देश में शोक और आक्रोश की लहर फैल गई। यह हमला न केवल निर्दाेष नागरिकों की हत्या है, बल्कि यह भारत की सार्वभौमिकता, एकता और लोकतंत्र के खिलाफ एक घिनौना हमला है। इससे समूचे देश की आत्मा आहत हुई है। कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के चीफ पैटर्न श्री कपिल गर्ग ने कहा यह मार्च केवल श्रद्धांजलि नहीं है, यह एक जन-जागरण है, हर नागरिक आतंक के विरुद्ध एक आवाज़ बने। साथ ही, हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों और उनके मददगारों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मार्च में कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती कंचन गर्ग, श्री सोनू नेता जी, श्री नितिन सिंघल, श्री सुशील गर्ग व श्री आशीष हंगसा आदि समाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।। श्री गर्ग ने कहा कि कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन एक जिम्मेदार सामाजिक संगठन है, जो सदैव मानवीय मूल्यों, न्याय और राष्ट्रीय एकता के पक्ष में कार्य करता आया है। आज का यह कैंडल मार्च एक सामूहिक संकल्प है कि हम आतंकवाद को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
- Get link
- X
- Other Apps