*प्रेस विज्ञप्ति* कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में दक्षिण दिल्ली स्थित गोविन्दपुरी, कालकाजी में कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शामिल हुए स्थानीय निवास’ कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन द्वारा 26 बेकसूर नागरिकों को श्रद्धांजलि व आतंकवाद के खिलाफ सशक्त संदेश दिनांक : 23 अप्रैल 2025, कश्मीर के पहलगाम में दिनांक 22 अप्रैल, 2025 को हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दाेष भारतीय टूरिस्टों की निर्मम हत्या के विरोध में और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज कालकाजी क्षेत्र में ‘कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन’ द्वारा कैंडल लाईट मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठायी। यह आयोजन फाउंडेषन के मुख्य संरक्षक श्री कपिल गर्ग के नेतृत्व में शाम 6ः30 बजे से किया गया, जिसकी शुरुआत श्री दुर्गा माता मंदिर, गोविन्दपुरी से होते हुए गोविन्दपुरी मेट्रो स्टेशन तक पहुँची। इस मार्च में लगभग 150-160 स्थानीय निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएँ और युवा छात्रों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन शांति, एकजुटता और आतंकवाद के विरुद्ध जन-जागरूकता का प्रतीक है। 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर किया यह आतंकी हमला, लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने किया था। इस आतंकी हमले से समूचे देश में शोक और आक्रोश की लहर फैल गई। यह हमला न केवल निर्दाेष नागरिकों की हत्या है, बल्कि यह भारत की सार्वभौमिकता, एकता और लोकतंत्र के खिलाफ एक घिनौना हमला है। इससे समूचे देश की आत्मा आहत हुई है। कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के चीफ पैटर्न श्री कपिल गर्ग ने कहा यह मार्च केवल श्रद्धांजलि नहीं है, यह एक जन-जागरण है, हर नागरिक आतंक के विरुद्ध एक आवाज़ बने। साथ ही, हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों और उनके मददगारों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मार्च में कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती कंचन गर्ग, श्री सोनू नेता जी, श्री नितिन सिंघल, श्री सुशील गर्ग व श्री आशीष हंगसा आदि समाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।। श्री गर्ग ने कहा कि कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन एक जिम्मेदार सामाजिक संगठन है, जो सदैव मानवीय मूल्यों, न्याय और राष्ट्रीय एकता के पक्ष में कार्य करता आया है। आज का यह कैंडल मार्च एक सामूहिक संकल्प है कि हम आतंकवाद को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।



















 

Comments

Popular posts from this blog

Interview given outside MCD Primary School , K-Block , Kalkaji. Kapil Garg Co-convener, Cultural Department, South Delhi, Lok Sabha, BJP . MCD प्राइमरी स्कूल , K–ब्लॉक , कालकाजी के बाहर दिया गया साक्षात्कार | कपिल गर्ग सह–संयोजक, सांस्कृतिक विभाग , दक्षिण दिल्ली, लोकसभा ,भाजपा

Initiated by the inspiration of the Hon'ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modi Ji, Aadi Mahotsav 2025, a grand festival celebrating the rich tribal heritage of India, is being organized from 16-24 February 2025 at Major Dhyanchand National Stadium, New Delhi. On this occasion, met various small scale industrialists, craftsmen and artisans belonging to tribal areas and got information and purchases of their products. Come! Let us all together take Make in India and our heritage forward. Kapil Garg, Kalkaji Director: Yamuna Parivar Council . भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से आरंभ , भारत की समृद्ध आदिवासी विरासत का जश्न मनाने वाला एक भव्य उत्सव आदि महोत्सव 2025, 16-24 फरवरी, 2025 को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है । इस मौके पर आदिवासी क्षेत्रों से संबंध रखने वाले विभिन्न लघु उद्योग कर्मियों , शिल्प कलाकारों व कारीगरों से मिलना तथा उनके उत्पादकता की जानकारी व खरीदारी की । आइए ! हम सब मिलकर मेक इन इंडिया और अपनी विरासत को आगे बढ़ाए । कपिल गर्ग, कालकाजी निदेशक : यमुना परिवार काउंसिल #aadimahotsv #shilpkar #Dhayanchand #shilputsav #MajorDhyanChand