Posts

Showing posts from May, 2025

Present at Jawaharlal Nehru Stadium in the program organized to mark the completion of 100 days of Delhi Government. Also in the picture is BJP Mehrauli District President Sh. Ravindra Solanki. Kapil Garg दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रहना हुआ । साथ चित्र में भारतीय जनता पार्टी महरौली जिले के अध्यक्ष श्री रविंद्र सोलंकी जी. कपिल गर्ग

Image
 
Image
 

कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित विशेष शिविर अभियान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष + बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड कैंप प्रतिदिन: सोमवार से शनिवार सायं 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक स्थान- 1722/5, गोविनदपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी Location : https://maps.app.goo.gl/CRSAKqiNAbqYN3wG6 आइये इस अवसर का लाभ उठाएँ और निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा पाएँ। कपिल गर्ग चीफ पैटर्न कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन 011.41814646, 9810618916, 7838555144

Image
 
Image
 
Image
 
Image
 

दक्षिण दिल्ली स्थित गोविन्दपुरी एक्सटेंषन, कालकाजी में प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना व देखा गया

Image
 

प्रेस विज्ञप्ति || कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के तत्वाधान में 70 वर्षों से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘आयुष्मान भारत कार्ड रजिस्ट्रेशन कैम्प’ गोविंदपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी में सम्पन्न नई दिल्ली। दिनांक 25 मई 2025 को कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन व YSS के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का ‘‘आयुष्मान भारत कार्ड’’ रजिस्ट्रेशन कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस सफल आयोजन में कालकाजी क्षेत्र से लगभग 100 से अधिक संख्या में महिला व पुरूष वरिष्ठजनों नेे भाग लिया और अपने ‘आयुष्मान कार्ड’ का पंजीकरण करवाया। कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन एवं YSS फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर विशेष रूप से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किया गया। शिविर प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक 1722/5, गोविन्दपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी में सफलतापूर्वक संचालित किया गया। कालकाजी पीपल्स फाउंडेषन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती कंचन गर्ग ने बताया कि यह योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसका लाभ समाज के सबसे ज़रूरतमंद लागों तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। साथ ही श्री कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री कपिल गर्ग ने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री जी की इस ऐतिहासिक योजना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में ऐसे और भी शिविर आयोजित किए जाएँगे। शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत सालाना 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाया जा सके। इस पंजीकरण अभियान के दौरान दस्तावेज सत्यापन, पंजीकरण एवं योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस आयोजन का नेतृत्व कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री कपिल गर्ग एवं संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती कंचन गर्ग द्वारा किया गया। स्थानीय नागरिकों और बुजुर्ग लाभार्थियों ने इस शिविर को अत्यंत उपयोगी और सराहनीय बताया और दोनों फाउंडेशनों का आभार व्यक्त किया। कालकाजी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने इस सफल आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन को बधाई भी दी और भविष्य में ऐसे और शिविरों को निरन्तर करते रहने की मांग की।

Image
 
Image
 

Recently, met Shri Atul Garg Ji, Lok Sabha MP from Ghaziabad, Uttar Pradesh and co-in-charge of Delhi Assembly elections, at the BJP headquarters and informed him about the activities of Yamuna Parivar related to Yamuna ji in Delhi. Kapil Garg, Director, Yamuna Parivar Council बीते दिनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लोकसभा सांसद व दिल्ली विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी श्रीमान अतुल गर्ग जी से भाजपा मुख्यालय में भेंट हुई व उन्हें दिल्ली में यमुना जी से संबंधित यमुना परिवार की गतिविधियों की जानकारी दी। कपिल गर्ग, निदेशक, यमुना परिवार काउंसिल

Image
 
Image
 

On 20 May 2025, had a warm meeting with the General Secretary (Organization) of the Bharatiya Janata Party, respected Sh. B.L. Santosh ji at the party headquarters, Deendayal Upadhyay Marg. Kapil Garg, Former Secretary, South Delhi District, Bharatiya Janata Party दिनांक 20 मई 2025 को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) आदरणीय श्रीमान बी.एल. सन्तोष जी से पार्टी मुख्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में सप्रेम भेंट हुई। कपिल गर्ग, पूर्व सचिव, दक्षिण दिल्ली जिला, भारतीय जनता पार्टी

Image
 
Image
 
Image
 

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। आइये देखें व सुनें मन की बात दिनांक: 25 मई, 2025 (रविवार) समय: 10ः30 बजे से स्थान: 1722/5, गोविन्दपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी Location : https://maps.app.goo.gl/CRSAKqiNAbqYN3wG6 आप सादर आमंत्रित है। कपिल गर्ग 011-41814646, 9810618916, 9968497782

Image
 
Image
 

बीते दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघ चालक श्री ज्ञान प्रकाश जी वह उनके बड़े भाई हमारे निवास स्थान पधारे। कंचन कपिल गर्ग

Image
 
Image
 
Image
 

*दक्षिण दिल्ली स्थित कालकाजी, गोविन्दपुरी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘‘आयुष्मान भारत कार्ड रजिस्ट्रेशन’’ शिविर का सफल आयोजन*

Image
 *Press Release*  *Successful organization of “Ayushman Bharat Card Registration” camp for senior citizens in Kalkaji Constituency, Govindpuri area of South Delhi* New Delhi, 15 May, 2025: A special registration camp was organized in Kalkaji area under the ambitious health scheme *“Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana”* launched by the Hon’ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modi. This camp was organized especially for senior citizens aged 70 years and above under the joint aegis of *Kalkaji People’s Foundation & YSS Foundation.* The camp was successfully held from 10:00 PM to 03:00 PM at Sri Durga Mata Mandir, Gali No. 15-16, Guru Ravidas Marg, Govindpuri, Kalkaji. Founder President of Kalkaji People’s Foundation Smt. Kanchan Garg said that this scheme is the result of the farsighted thinking of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi, and it is our duty to extend its benefits to the most needy people of the society. Chief Patron of the Foundation S...