Skip to main content
प्रेस विज्ञप्ति || कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के तत्वाधान में 70 वर्षों से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘आयुष्मान भारत कार्ड रजिस्ट्रेशन कैम्प’ गोविंदपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी में सम्पन्न नई दिल्ली। दिनांक 25 मई 2025 को कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन व YSS के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का ‘‘आयुष्मान भारत कार्ड’’ रजिस्ट्रेशन कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस सफल आयोजन में कालकाजी क्षेत्र से लगभग 100 से अधिक संख्या में महिला व पुरूष वरिष्ठजनों नेे भाग लिया और अपने ‘आयुष्मान कार्ड’ का पंजीकरण करवाया। कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन एवं YSS फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यह शिविर विशेष रूप से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किया गया। शिविर प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक 1722/5, गोविन्दपुरी एक्सटेंशन, कालकाजी में सफलतापूर्वक संचालित किया गया। कालकाजी पीपल्स फाउंडेषन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती कंचन गर्ग ने बताया कि यह योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसका लाभ समाज के सबसे ज़रूरतमंद लागों तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। साथ ही श्री कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री कपिल गर्ग ने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री जी की इस ऐतिहासिक योजना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में ऐसे और भी शिविर आयोजित किए जाएँगे। शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत सालाना 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाया जा सके। इस पंजीकरण अभियान के दौरान दस्तावेज सत्यापन, पंजीकरण एवं योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस आयोजन का नेतृत्व कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री कपिल गर्ग एवं संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती कंचन गर्ग द्वारा किया गया। स्थानीय नागरिकों और बुजुर्ग लाभार्थियों ने इस शिविर को अत्यंत उपयोगी और सराहनीय बताया और दोनों फाउंडेशनों का आभार व्यक्त किया। कालकाजी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने इस सफल आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन को बधाई भी दी और भविष्य में ऐसे और शिविरों को निरन्तर करते रहने की मांग की।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment