Posts

Showing posts from September, 2025

दक्षिण-पूर्व दिल्ली, कालकाजी क्षेत्र के लोगों के लिए अब ’’आयुष्मान भारत योजना’’ से जुड़े इन अस्पतालों में उपचार की सुविधा उपलब्ध है। 1- Universal Centre of Health Science, Badarpur 2- National Heart Institute, East of Kailash 3- Iclinix Advanced Eye Care, Lajpat Nagar 4- Nulife Hospital, Kalkaji 5- Visitech Eye Centre, Jasola Vihar #AyushmanBharat #janhit #HealthForAll #kalkaji #southeastdelhi #SwasthBharat #ModiGovernment #freehealthcare #delhi

Image
 

शोक संदेश बुधवार, 1 अक्टूबर दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक स्व. प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा जी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये दिल्ली भाजपा कार्यालय, 14, पंडित पंत मार्ग, नई दिल्ली पर रखा जायेगा। अंतिम संस्कार दोपहर 3.00 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जायेगा। बृजेश राय कार्यालय मंत्री, दिल्ली भाजपा . . . . . .#VijayKumarMalhotra

Image
 

प्रेस विज्ञप्ति - रेबीज़ मुक्त दिल्ली के लिए ‘लोक अभियान’ द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री ‘श्री विजय गोयल’ का ‘कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन’ के सहयोग से जंतर मंतर पर विशाल ‘धरना प्रदर्शन’ नई दिल्ली। दिनांक 28 सितम्बर 2025 को पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोक अभियान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री विजय गोयल के नेतृत्व में जंतर मंतर पर ‘रेबीज़ मुक्त दिल्ली’ के लिए विशाल शांतिपूर्ण ‘धरने-प्रदर्शन’ का आयोजन किया गया, जिसमें रेबीज़ से होने वाली मौतों व आवारा कुत्तों की समस्याओं से राजधानी दिल्ली के लोगों को निजात दिलायी जा सके। इस विशाल विरोध प्रदर्शन में कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री कपिल गर्ग व संस्थापक अध्यक्षा श्रीमती कंचन गर्ग कालकाजी क्षेत्रवासियों के साथ भारी संख्या में पहुंचे और श्री गोयल के नेतृत्व में अपना विरोध-प्रदर्शन दर्ज कराया। श्री विजय गोयल ने कहा कि आवारा कुत्तों के काटने से रेबीज़ जैसी बीमारियां जानलेवा होती जा रही हैं, और हज़ारों की संख्या में दिल्ली में लोगों की मौत हो रही हैं। अगर इन आवारा कुत्तों को समय पर ‘शेल्टर होम’ ना भेजा गया तो जानलेवा ‘रेबीज़’ की बीमारियां और भी बढ़ती चली जाएंगी और देश की राजधानी दिल्ली में ना जाने कितनी और मौतें होंगी। उन्होंने बताया कि कुत्तों का आतंक इस हद तक बढ़ चुका है कि आम जन-मानस का घर से बाहर निकलना, पार्कों में टहलना और बच्चों का खेलना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि देश भर में करीब 12 करोड़ आवारा कुत्ते हैं और हर दिन हजारों कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं, जिनका सबसे ज्यादा शिकार बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री सौरव गांधी ने किया। कालकाजी विधानसभा क्षेत्रवासियों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं विद्यालयों से आये तमाम स्कूली बच्चे, युवा, विभिन्न RWA संस्थाओं के पदाधिकारी व दिल्ली की आम जनता ने इस धरने प्रदर्शन में भारी संख्या में अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजधानी दिल्ली में रेबीज़ के बढ़ते संक्रमण के ख़तरों के प्रति जागरूकता फैलाना और सरकार और एम.सी.डी. से ठोस कदम उठाने की अपील करना था। श्री कपिल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि यह आंदोलन पशुओं के खिलाफ़ नहीं है, बल्कि उन आवारा कुत्तों की नसबंदी, टीकारण, डाॅग आश्रय गृह प्रबंधन के साथ ही ‘सम्पूर्ण डाॅग कन्ट्रोल पाॅलिसी’ लागू की जाए, जिससे मानव सुरक्षा हो सके, साथ ही रेबीज़ जैसी जानलेवा बीमारी से भी मुक्ति पायी जा सके। लोक अभियान के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री ‘श्री विजय गोयल’ ने इस विशाल ‘धरना-प्रदर्शन’ के माध्यम से कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोगों और दिल्ली की आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि रेबीज़ से हर साल हजारों लोगों की जानें जाती हैं। यह केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा का भी बड़ा मामला है। दिल्ली में लगभग हर गली-मोहल्ले में आवारा कुत्तों का झुंड प्रायः देखने को मिलता है, जिससे हमेशा डर और भय का माहौल बना रहता है, कि कहीं कुत्ता हमला ना कर दे। हर साल हजारों लोग डॉग-बाइट का शिकार होते हैं, जिनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। डॉग-बाइट के चलते रेबीज जैसी गंभीर बीमारी का भी खतरा बना रहता है, जिसका समय पर इलाज न मिलने पर मौत भी हो सकती है। कई बार आवारा कुत्ते स्कूल जाते हुए बच्चों और साइकिल या स्कूटी चालकों पर भी हमला कर देते हैं। आवारा कुत्तों की ’नसबंदी, टीकाकरण अभियान व शेल्टर होम का काम धीमा और अधूरा है, जबकि रेबीज़ से हो रही बीमारी और मौतों की संख्या राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कई बार इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए कहा है कि नागरिकों का जीवन और सुरक्षा सर्वोपरि है, जानवरों के साथ क्रूरता नहीं की जा सकती। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आवारा कुत्तों को मारना नहीं है, अपितु उन्हें पकड़कर वैक्सीनेट और नसबंदी किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और नगर निगमों को विगत में यह निर्देश दिया था कि जन-जागरूकता अभियान चलाएं, टीकाकरण और नसबंदी की प्रभावी योजना लागू करें। कोर्ट ने यह साफ कह दिया है कि सभी नगर निगम नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें, कि कितने कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन वर्तमान में हुई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विगत दिनों में यह भी माना था कि यह मुद्दा केवल पशु-प्रेम बनाम मानव-अधिकार नहीं है, अपितु जन-स्वास्थ्य और नागरिक सुरक्षा का भी प्रश्न है। दिल्ली की जनता खासकर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग रोजाना आवारा कुत्तों के आतंक का सामना करते हैं। अंत में अपने वक्तव्य में पुनः श्री गोयल ने कहा कि नसबंदी, वैक्सीनेशन अभियान के साथ ही कुत्तों के लिए पर्याप्त संख्या में ‘डाॅग शेल्टर होम’ (डाॅग आश्रय गृह) बनाए जाने चाहिए, ताकि दिल्ली की जनता को रेबीज़ जैसी जानलेवा बीमारी से मुक्ति दिलायी जा सके। डॉग-बाइट पीड़ितों को तुरंत और मुफ्त इलाज व मुआवजा’ उपलब्ध कराया जाना चाहिए। लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए कि कुत्तों को खुले में खाना खिलाने के बजाय एक निश्चित स्थान पर ही खाना खिलाया जाए। जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं तो दिल्ली सरकार और एम.सी.डी. को तुरंत मिलकर ठोस कार्ययोजना बनानी चाहिए। यह मुद्दा सिर्फ ’पशु-प्रेम का नहीं अपितु जन-स्वास्थ्य, सुरक्षा और नागरिक अधिकारों का मामला भी है, क्योंकि मानव सुरक्षा ही ‘लोक अभियान’ की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Image
 

रेबीज़ जानलेवा है। आवारा कुत्तों पर नियंत्रण आवश्यक है। जंतर-मंतर पर धरने का हिस्सा बनें। रविवार, 28 सितम्बर, 10ः00 बजे (प्रातः) नेतृत्व- श्री विजय गोयल जी (पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार) आइए जुड़ें- कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन 9810618916, 7838555144

Image
 

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के छठवें दिवस पर माँ कात्यायनी के पावन चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम! कपिल गर्ग कालकाजी #Navratri2025 #navratrispecial2025 #festival #jaimatadi #happynavratri2025 #Dussehra2025

Image
 

On 26th September, 2025, along with Shri Bhushan Kumar Ji, In-charge of Rashtriya Swayamsevak Sangh, Jhandewalan Office, had the darshan of Shaktipeeth Maa Kalkaji at Kalkaji Temple. In the picture are eminent social worker Pandit Ganesh Bhardwaj Ji and BJP South Delhi District, Mahila Morcha Vice President, Smt. Kanchan Garg. Kapil Garg Kalkaji दिनांक 26 सितंबर, 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, झण्डेवालान कार्यालय के प्रभारी श्री भूषण कुमार जी के साथ कालकाजी मंदिर में शक्तिपीठ माँ कालकाजी के दर्शन किये। चित्र में प्रबुद्ध समाजसेवी पंडित गणेश भारद्वाज जी व भाजपा दक्षिण दिल्ली जिला, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष, श्रीमती कंचन गर्ग। कपिल गर्ग कालकाजी

Image
 

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥ माँ दुर्गा के पाँचवें शक्ति स्कंदमाता के पूजन दिवस के अवसर पर आप को हार्दिक शुभकामनाएँ कपिल गर्ग, कालकाजी #navratri #navratrispecial #garba2025 #indian #DurgaPuja2025 #festival #jaimatadi #happynavratri2025 #navratrifestival #hinduism #trendingpost #dussehraspecial

Image
 

प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता एवं हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर शत शत नमन। #DeenDayalUpadhyay #दीनदयालउपाध्याय

Image
 

https://youtube.com/shorts/O0m3bMiLic4?si=g_3EfrX-wN8_eIQ5

Image
 

On September 21, 2025, had the opportunity to attend the Run for Cleaner Yamuna 4.0 organized by Vivekananda Youth Connect Foundation at the Delhi Secretariat . Pictured is a pleasant meeting with the Chief Patron of Yamuna Parivar Council, His Holiness Swami Chidanand Saraswati Muni Ji Maharaj , His Holiness Acharya Lokesh Muni Ji Maharaj and Chief Advisor of Yamuna Parivar Council, Sh. Satyabhushan Jain Ji . Also pictured are renowned athlete Ms. Sunita Godara Ji and Yamuna Parivar Council's Marketing Head, Smt. Kanchan Garg . Kapil Garg, Director, Yamuna Parivar Council 21 सितम्बर 2025 को विवेकानन्द यूथ कनेक्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित रन फाॅर क्लीलर यमुना 4.0 का आयोजन दिल्ली सेक्रेट्रीएट में कार्यक्रम आयोजन के दौरान जाने का अवसर प्राप्त हुआ। चित्र में यमुना परिवार काउंसिल के मुख्य संरक्षक परम् पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि जी महाराज, पूज्य आचार्य लोकेश मुनि जी महाराज तथा काउंसिल के मुख्य सलाहकार श्री सत्यभूषण जैन जी से सुखद मुलाकात हुई। चित्र में सुप्रसिद्ध एथलीट सुश्री सुनीता गोदारा जी व काउंसिल की विपणन प्रमुख श्रीमती कंचन गर्ग मौजूद रहीं। कपिल गर्ग, निदेशक, यमुना परिवार काउंसिल

Image
 

20th September 2025, had the privilege to attend the grand Painting Exhibition organized by Vivekananda Youth Connect Foundation at Dr. Ambedkar International Centre, New Delhi. Shri Satya Bhushan Jain Ji (Co-Convenor, Organizing Committee) extended the invitation to attend this exhibition. This exhibition vividly depicts, through art, various important moments and achievements from the life of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi Ji. With more than 65 exclusive paintings, it showcases his journey from childhood to becoming a visionary leader and a dedicated servant of India’s progress. Presented in the form of a Coffee Table Book, Website, and Painting Exhibition, it reflects Modi Ji’s unique leadership, vision, and spirit of service. In the picture Smt. Kanchan Garg, Marketing Head, Yamuna Parivar Council. Kapil Garg Director Yamuna Parivar Council 20 सितंबर, 2025 को ’विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन’ द्वारा ’डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेन्टर, नई दिल्ली’ में आयोजित भव्य ’चित्र प्रदर्शनी’ में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। श्री सत्य भूषण जैन जी (सह-संयोजक, आयोजन समिति) द्वारा इस प्रदर्शनी में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण प्रदान किया गया। यह प्रदर्शनी ’माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी’ के जीवन के विविध महत्वपूर्ण क्षणों और उपलब्धियों को कला के माध्यम से जीवंत करती है। 65 से अधिक विशिष्ट पेंटिंग्स, उनके बचपन से लेकर एक दूरदर्शी नेता एवं भारत की प्रगति के प्रति समर्पित सेवक के रूप में उनकी ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाती हैं। ’कॉफी टेबल बुक, वेबसाईट एवं चित्र प्रदर्शनी’ के रूप में मोदी जी के अद्वितीय नेतृत्व, दृष्टि और सेवा भाव का अद्भुत संग्रह प्रस्तुत किया गया। चित्र में श्रीमती कंचन गर्ग, विपणन प्रमुख, यमुना परिवार काउंसिल। कपिल गर्ग निदेशक यमुना परिवार काउंसिल

Image