Skip to main content
20th September 2025, had the privilege to attend the grand Painting Exhibition organized by Vivekananda Youth Connect Foundation at Dr. Ambedkar International Centre, New Delhi. Shri Satya Bhushan Jain Ji (Co-Convenor, Organizing Committee) extended the invitation to attend this exhibition. This exhibition vividly depicts, through art, various important moments and achievements from the life of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi Ji. With more than 65 exclusive paintings, it showcases his journey from childhood to becoming a visionary leader and a dedicated servant of India’s progress. Presented in the form of a Coffee Table Book, Website, and Painting Exhibition, it reflects Modi Ji’s unique leadership, vision, and spirit of service. In the picture Smt. Kanchan Garg, Marketing Head, Yamuna Parivar Council. Kapil Garg Director Yamuna Parivar Council 20 सितंबर, 2025 को ’विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन’ द्वारा ’डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेन्टर, नई दिल्ली’ में आयोजित भव्य ’चित्र प्रदर्शनी’ में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। श्री सत्य भूषण जैन जी (सह-संयोजक, आयोजन समिति) द्वारा इस प्रदर्शनी में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण प्रदान किया गया। यह प्रदर्शनी ’माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी’ के जीवन के विविध महत्वपूर्ण क्षणों और उपलब्धियों को कला के माध्यम से जीवंत करती है। 65 से अधिक विशिष्ट पेंटिंग्स, उनके बचपन से लेकर एक दूरदर्शी नेता एवं भारत की प्रगति के प्रति समर्पित सेवक के रूप में उनकी ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाती हैं। ’कॉफी टेबल बुक, वेबसाईट एवं चित्र प्रदर्शनी’ के रूप में मोदी जी के अद्वितीय नेतृत्व, दृष्टि और सेवा भाव का अद्भुत संग्रह प्रस्तुत किया गया। चित्र में श्रीमती कंचन गर्ग, विपणन प्रमुख, यमुना परिवार काउंसिल। कपिल गर्ग निदेशक यमुना परिवार काउंसिल
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment