Posts
Showing posts from July, 2024
Yesterday on 28.07.2024, Anant Shrivibhushit Shrimajjagadguru Swami Shri Devadityanand Saraswati Ji Maharaj blessed all the devotees in the Shrimad Bhagwat Katha organized in Kalkaji at E-Block, Laxmi Narayan Temple. Katha Vyas Pujya Shri Prakash Chaitanya Ji Maharaj is adorned on the Vyas Peetha and along with the Bhagwat Katha, he is also making the residents of Kalkaji aware about the Environment and Mother Yamunaji. Pujya Swami Shri Sarveshwaranand Ji Maharaj and Pujya Shridharanand Saraswati Ji Maharaj and Acharya Madhusudan Ji Maharaj were present on this auspicious occasion. Kapil Garg, Director, Yamuna Parivar Council कल दिनांक 28.07.2024 कालकाजी ई-ब्लॉक, लक्ष्मी नारायण मंदिर में अनंत श्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरू स्वामी श्री देवादित्यानन्द सरस्वती जी महाराज ने कालकाजी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में समस्त भक्तों को आशीर्वाद दिया। कथा व्यास पूज्य श्री प्रकाश चैतन्य जी महाराज व्यास पीठ पर सुशोभित हैं तथा भागवत कथा के साथ-साथ पर्यावरण व माँ यमुनाजी के विषय में भी कालकाजीवासियों को जागरूक कर रहे हैं। इस शुभ अवसर पर पूज्य स्वामी श्री सर्वेश्वरानन्द जी महाराज एवं पूज्य श्रीधरानन्द सरस्वती जी महाराज एवं आचार्य मधुसूदन जी महाराज उपस्थित रहे। कपिल गर्ग, निदेशक, यमुना परिवार काउंसिल
- Get link
- X
- Other Apps
दिनांक 26 जुलाई, 2024 को सुबह 10 बजे ‘कलश यात्रा’, साथ ही माँ यमुना जी की ‘शोभा यात्रा’, लक्ष्मी नारायण मंदिर, ई-ब्लॉक, कालकाजी से निकली, जिसमें कालकाजी, गोविन्दपुरी व श्रीनिवासपुरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएँ कलश यात्रा में शामिल हुईं। दोपहर 03 बजे से श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुई। कालकाजी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में मौजूद सभी श्रोता व भक्तगण भक्तिमय हो गए।
- Get link
- X
- Other Apps
कल दिनांक 19.07.2024 को श्री हरि यमुना सहयोग समिति, पावँटा साहिब, हिमाचल प्रदेश द्वारा दिल्ली लाजपत नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में परम पूज्यनीय भागवत ग्रन्थ तथा श्रद्धेय गौ-ऋषि प्रकाश चैतन्य जी महाराज की भागवत आरती व प्रवचन सुनने व कलश यात्रा देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चित्र में आदरणीय जस्टिस सुरेश मोंगा जी (सेवानिवृत्त), भाजपा नेत्री श्रीमती कंचन गर्ग, विभिन्न आचार्यगण व लाजपत नगर निवासी। कपिल गर्ग, निदेशक, यमुना परिवार काउंसिल।
- Get link
- X
- Other Apps
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केे ‘‘मन की बात’’ समारोह कालकाजी में सुनने पहुँचे दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के 10 साल पूरे होने पर रविवार को कालकाजी में आयोजित समारोह में दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री मूलचंद गर्ग शामिल हुए और बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों के साथ बैठकर पूरा प्रसारण सुना। प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ के 10 साल पूरे हो गए है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि देश के करोड़ों श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं। जिसमें हर एपिसोड के साथ नई गाथाएँ और नए कीर्तिमान और नए व्यक्तित्व जुड़ जाते हैं। सामूहिकता के साथ होने वाले हर कार्यक्रम को मन की बात में सम्मान मिलता है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी ने जल संरक्षण का मुद्दा कार्यक्रम में उठाया। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी का अभी संरक्षण जल संकट के वक्त काम आएगा। उन्होंने कहा कि कई लोग इस दिषा में बहुत बेहतरीन काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी कहा, कि अमेरिकी यात्रा के दौरान वहाँ की सरकार ने करीब 300 प्राचीन कलाकृतियों को वापस लौटाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने अपने आवास पर कुछ कलाकृतियों को भी दिखाया । इनमें से कई कलाकृतियां चार हजार साल पुरानी हैं। इनमें भगवान श्री कृष्ण और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी शामिल हैं। मोदी जी ने ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ कार्यक्रम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के भी 10 साल पूरे हुए हैं। इस अभियान की सफलता में बड़े उद्योगों से लेकर छोटे दुकानदार तक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान से गरीब, मध्यम वर्ग और एमएसएमई को बहुत फायदा मिल रहा है। आज भारत मैन्युफैक्चरिंग का पावर हाउस बना है। हर क्षेत्र में देश का निर्यात लगातार बढ़ रहा है। क्वालिटी और ‘‘वोकल फॉर लोकल पर अब अधिक फोकस करने की जरूरत है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने त्योहार में हर चीज मेड इन इंडिया ही खरीदने की अपील की। न्यायमूर्ति गर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी के रेडियों पर प्रसारित कार्यक्रम की 114वीं कड़ी को उपयोगी, प्रेरणादायी और अनुकरणीय बताते हुए लोगों से इस पर अमल करने का अनुरोध किया। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के प्रधानमंत्री की अपील की सराहना की और कहा कि ये हर किसी के जीवन से जुड़ा हुआ है। इसके लिए मिलजुल कर काम करना समय की मांग है। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक श्री कपिल गर्ग, दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सांस्कृतिक विभाग के सह-संयोजक ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। और कहा कि इस अवसर पर करीब 200 लोगों के मतदान पहचान पत्र, आभा कार्ड, ई-श्रम कार्ड समेत विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य लाभ संबंधित पहचान पत्र के आवेदन और संशोधन की ऑनलाइन प्रक्रिया निःशुल्क पूरी की गई। समारोह में विषिष्ट अतिथि के तौर पर श्री अंकित अग्रवाल (एडवोकेट), श्री आमीर सैफी (एडवोकेट), श्री पुनीष गर्ग (एडवोकेट) व भाजपा दक्षिण दिल्ली जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन गर्ग समेत अनेक गणमान्य प्रबुद्ध समाजसेवी मौजूद रहें।
- Get link
- X
- Other Apps